नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के गुलावली गांव में उधार में दिए 200 रुपये के लिए तीन दोस्तों ने साथी की जान ले ली। आरोपियों ने पहले युवक को शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से डंडा बरामद किया है। युवक के शरीर पर भी चोट के निशान थे। आशंका है कि युवक की डंडे से पीट पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन दोस्तों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित गुलावली गांव निवासी अजय कुमार (35) चालक था और कार चलाकर पत्नी सुशीला और तीन बच्चों का भरण-पोषण करता था। लगभग दो सप्ताह पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। ऐसे में वह आर्थिक संकट से जूझ रहा था। बताया गया है कि अजय कुमार ने कुछ दिन पहले दोस्त से 200 रुपये उधार लिए थे। दोस्त उससे रुपये वापस मांग रहा था। जबकि अजय काम मिलने पर रुपये लौटाने का वादा कर रहा था। अजय की पत्नी सुशीला का आरोप है कि बुधवार रात अजय को गांव निवासी प्रमोद घर से बुलाकर ले गया। आरोपी ने साथी रवि और जीत के साथ लाठी-डंडे से पीटकर अजय की खेत में ले जाकर हत्या कर दी। रात को अजय के घर न लौटने पर परिजन उसे तलाशते रहे। सुबह किसी ने उसका शव पड़ा देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। प्रमोद पर पूर्व में भी हत्या का आरोप लग चुका है।
दो दिन पहले दी धमकी, हाथ जोड़कर निपटाया मामला
शिकायत में सुशीला ने कहा है कि दो दिन पहले तीनों आरोपियों ने पति से दो सौ रुपये को लेकर विवाद किया था। इस दौरान आरोपियों ने अजय को जान से मारने की धमकी भी दी थी। उस समय हाथ जोड़कर परिजनों ने मामला शांत करा दिया था लेकिन आरोपी अजय को मारने की फिराक में जुटे थे।
युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुधवार रात चारों दोस्तों ने खेत में दावत की थी। परिजनों को शक है कि तीन दोस्तों ने उसकी डंडे से हमला कर हत्या की है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।
राजेश कुमार सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन
दो सौ रुपये के लिए दोस्तों ने ली युवक की जान