कोतवाली जारचा क्षेत्र के गांव में बिजली का कनेक्शन लेना युवक को मंहगा पड़ा। कनेक्शन के नाम पर विभाग ने मीटर तो लटका दिया, लेकिन बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं की। साथ ही दो साल का 26 हजार रुपये का बिल भेज दिया। पीड़ित विभाग में बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा है। ग्राम दादोपुर निवासी राजीव ने बताया कि 20 मार्च 2018 को विद्युत निगम से पुराने मकान के लिए बिजली का कनेक्शन लिया था। विभाग ने बिजली का मीटर लगा कर छोड़ दिया। खंभे से केबल डालकर मीटर में कोई कनेक्शन नहीं किया और न ही आज तक मीटर की कोई रीडिंग बढ़ी है। जबकि बिजली का खंभा घर से दो सौ मीटर की दूरी पर है। इस बीच वह परिवार को लेकर भिवानी, हरियाणा चले गए। दो साल वहां रहने के बाद वापस लौटे। वह पुराने जर्जर मकान में निर्माण करा रहे थे इसी दौरान विभाग ने 26 हजार रुपये का बिल भेज दिया, जबकि घर में कोई बिजली का उपकरण भी नहीं है। न ही आपूर्ति दी गई है। ग्राम प्रधान व पड़ोसियों से हस्ताक्षर कराकर विभाग को प्रमाण पेश किया। दादरी बिजलीघर पर अधिकारियों से बिल माफ करने की गुहार लगाई है। एसडीओ बिजली विभाग ने जेई को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
बिजली नहीं दी, फिर भी भेज दिया 26 हजार का बिल