अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश दिए

 उपमंडल अधिकारी कार्यालय में अधिकारी वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में शहर में गंदगी की समस्या एवं मुख्य मार्गों पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका पार्षदों के साथ बैठक हुई। इसमें उपमंडल अधिकारी ने नगरपालिका पार्षदों व गणमान्य लोगों से शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने पर विचार विमर्श किया। साथ हीं नगरपालिका प्रशासन को शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व मुख्य मार्गों पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश दिए।


जिस पर नगरपालिका प्रशासन ने बीस दिन के अंदर शहर को स्वच्छता अभियान के माध्यम से गंदगी मुक्त कर चमकाया दिया जाएगा। नगरपालिका प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण शहर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। मुख्य मार्गों पर जहां दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़क पर ही आठ से दस फुट बाहर लगाई हुई है।