पिता काव्य सृजन महोत्सव कल, नेहरू नगर में जुटेंगे 250 कवि

शहर में पहली बार देश-विदेश के 250 कवि एक स्थान पर पिता विषय पर लिखी कविताओं का पाठ करेंगें। संस्कार भारती की तरफ से आयोजित ये पिता- काव्य सृजन महोत्सव रविवार, 17 नवंबर को 12 बजे से नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर में होगा।


संस्कार भारती के विभाग संयोजक डॉ राजीव पांडेय ने बताया कि कपिल कुमार (बेल्जियम), डॉ रमा शर्मा (जापान), आचार्य डॉ वासुदेव काफ़्ले (नेपाल), डॉ प्रियम्बदा आचार्य काफ़्ले (नेपाल), डॉ जया वर्मा (इंग्लैंड) और दिव्या माथुर (इंग्लैंड) भी काव्यपाठ करेंगें। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के कवियों की उपस्थिति भी होगी। काव्य पाठ करने वाले समस्त कवियों को “श्रीलक्ष्मी हरिभाऊ वाकणकर सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पांच मंच होंगे जिन से काव्यपाठ किया जाएगा।